गौरीगंज, नवम्बर 8 -- कमरौली। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसओ कमरौली मुकेश पटेल ने बताया कि अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त नाजिर हुसैन पुत्र कदीर निवासी महमदपुर थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में अमेठी, बाराबंकी व अयोध्या जिले में चोरी, सेंधमारी व आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...