गौरीगंज, सितम्बर 8 -- अमेठी। मुंशीगंज कस्बे में पूर्व प्रधानमंत्री व ततकालीन सांसद स्व. राजीव गांधी द्वारा राही गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया था। लेकिन आज यह गेस्ट हाउस बदहाल पड़ा है। कस्बे के लोग गेस्ट हाउस के सामने सड़क किनारे कूड़ा करकट डाल देते हैं। जिससे यहां कूड़े का ढेर लग गया है। बारिश के समय कूड़ा पानी से बजबजा रहा है। जिससे तेज दुर्गंध उठती है और राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है। कस्बे में प्रदूषण भी फैल रहा है। लोगों ने गेस्ट हाउस के सामने लगे कूड़े के ढेर की सफाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...