गौरीगंज, अप्रैल 23 -- संग्रामपुर। क्षेत्र की ग्रामसभा गूजीपुर में 12 वर्ष पहले खड़ंजे का निर्माण हुआ था। जिसकी ईंटें खराब हो गई है। खड़ंजे पर जगह-जगह ईंटें उखड़कर गायब हो गई हैं। जिससे गड्ढे बन गए हैं। इस रास्ते पर प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण, स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे आते जाते हैं। जर्जर हो चुके खड़ंजे पर गिरकर लोग चोटिल होते रहते हैं। तुलसीराम ने बताया कि गांव में बारात आने के लिए यही एक रास्ता है जो पूरी तरह उबड़-खाबड़ हो चुका है। किशुन पाल ने बताया कि आये दिन दुर्घटना होती रहती है। ग्रामीणों ने जर्जर खड़ंजे के स्थान पर सीसी रोड बनवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...