गौरीगंज, अप्रैल 10 -- भादर। गुरूवार की सुबह तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी से क्षेत्र की बिजली दिन भर गुल रही। बिजली न आने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई। विकास खंड भादर के बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत उपकेंद्र पीपरपुर और विद्युत उपकेंद्र घोरहा भादर से बिजली आपूर्ति की जाती है। गुरूवार की सुबह क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी से दिन भर बिजली गुल रही। बिजली नहीं आने से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान दिखे। उपभोक्ताओं ने बताया पीपरपुर बिजली उपकेंद्र से सप्लाई मिलने वाले भोजपुर फीडर के एक दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति गुरूवार की रात एक बजे से बंद है। उपकेंद्र घोरहा के कल्याणपुर फीडर से बिजली आपूर्ति होने वाले गांवों में दिनभर बिजली सप्लाई बंद रही। बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नही हो सकी। कोट आकाशीय ...