गौरीगंज, सितम्बर 21 -- गौरीगंज। गायत्री परिवार अमेठी द्वारा माता भगवती देवी शर्मा की 99 वीं जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुष्पा त्रिपाठी मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि माता जी की जयंती पर रक्तदान करना सौभाग्य की बात है। रक्तदान शिविर में 165 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 37 यूनिट का रक्तदान किया गया। रक्तदान अभियान में इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी, मनीषी महिला पी जी कॉलेज, इंदिरा गांधी पी जी कॉलेज, श्री बजरंग सिंह पी जी कॉलेज, गुरुकुल ज्ञान एकेडमी, श्री शिव नायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर, केदार नाथ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट इकसारा शाहगढ़ अमेठी, शिव महेश शैक्षिक संस्था...