गौरीगंज, मई 4 -- गौरीगंज। शनिवार की रात कोतवाली क्षेत्र के लोधन की सरैया मजरे सराय हृदयशाह गांव में आयोजित शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने और भोजन के दौरान हुए विवाद में दर्जनों युवकों ने मिलकर दो युवकों पर लोहे की रॉड व हॉकी से हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना से दोनों के परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर आठ नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्जकर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने एएसपी हरेन्द्र कुमार के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोतवाली क्षेत्र के गौरीगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 पूरे लोधन राजगढ़ निवासी 18 वर्षीय आशीष पुत्र शिवबहादुर व 18 ...