गौरीगंज, अक्टूबर 27 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में सोमवार को गाजे-बाजे और अबीर-गुलाल के बीच श्रद्धा और उत्साह से ओतप्रोत माहौल में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सामूहिक सहयोग से आयोजित इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ से पहले निकाली गई इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने भाग लिया। सिर पर कलश रख महिलाएं भक्तिमय माहौल में प्रमुख मंदिरों से होते हुए गोमती नदी के रीछ घाट पर पहुंचीं। जहां से जल भरकर कलश यात्रा वापस कथा स्थल पर लौटी। कलश यात्रा के बाद शाम को कथा वाचक गरुणेश महराज ने कथा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जन्म-जन्मांतर के पुण्य उदय होने पर श्रीमद्भागवत कथा को सुनने का अवसर मिलता है। श्रीमद्भागवत केवल एक पवित्र ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का दर्पण है। यह मनुष्य को अज्ञान से ज्ञान ...