गौरीगंज, अगस्त 28 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के पूरे पसियान मजरे सरैया कनू में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। आने जाने वाले रास्ते पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था कराए जाने की गुहार लगाई है। गांव निवासी श्रीकांत का कहना है कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसात का पानी घर में घुस रहा है और रास्ता भी पूरी तरह खराब होता जा रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था हो जाती तो समस्या का समाधान हो जाता। लालता का कहना है कि आने जाने वाले रास्ते पर पानी भरने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...