गौरीगंज, सितम्बर 20 -- मुसाफिरखाना। शनिवार को डीएम संजय चौहान की अध्यक्षता में तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे ग्रामीणों ने नगर पंचायत में वार्ड संख्या आठ पूरे भवानी चरण गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर गेट लगवाने की कवायद का विरोध दर्ज कराया। डीएम ने मामले में जांच कमेटी का गठन कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। डीएम के समक्ष प्रस्तुत 32 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि जीजीआईसी प्रशासन द्वारा गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर गेट लगवाने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गेट लग गया तो पूरे गांव का आवागमन बाधित हो जाएगा। ललित कुमार, विजय शंकर, उमा शंकर, दुर्गमांग तिवारी, अभिषेक शर्मा, शोभनाथ व रवि शंकर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कई ...