गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र मुंशीगंज के हरिहरपुर निवासी आनंद सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 नवम्बर को वह एक तिलक कार्यक्रम में गया था। जहां से वापस लौटते समय रात पौने दस बजे पंकज यादव के घर के सामने गांव के ही सूरज सिंह ने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसकी बाइक को रोक लिया और गाली देने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपी सूरज ने उसके सिर पर कट्टे के बट से हमला कर दिया। उसकी लात घूंसों से जमकर पिटाई की। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मामले में केस दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...