गौरीगंज, जून 19 -- शुकुल बाजार। विकास खंड के कई गांवों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मवैया रहमतगढ़, ऊंचगांव, धनेशा राजपूत, नेवाजगढ़, तेन्दुआ आदि ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मी महीनों से नहीं पहुंचे हैं। नालियां जाम हैं, कूड़े के ढेर लगे हैं और बारिश का पानी रास्तों पर बहता है। स्कूलों और बाजारों में भी गंदगी फैली है। ऊंचगांव की प्रधान का कहना है कि सफाई कर्मी खंड कार्यालय में ड्यूटी करता है। मवैया की प्रधान ने सफाई कर्मी की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई नियुक्त नहीं हुआ है। ग्रामीणों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...