गौरीगंज, जुलाई 16 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के जमुवारी मोड़ पर मंगलवार को गवाही देने जा रहे युवक पर हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। जमुवारी निवासी सुरेश कुमार उर्फ बबुल्ले सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह मंगलवार को सुबह दीवानी न्यायालय में गवाही देने जा रहे थे। तभी गांव के ही डब्लू, फाइटर, टीपू सिंह और अन्य ने उन्हें लोहे की जंजीर, हाकी व धारदार हथियारों से बुरी तरह पीटा। सिर व मुंह पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...