गौरीगंज, जून 28 -- अमेठी, संवाददाता। भीषण गर्मी व उमस का असर अब लोगों की त्वचा पर भी पड़ने लगा है। जिले के सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों में 20 से 30 फीसद मरीज त्वचा संबंधी रोगों से ग्रस्त पाए जा रहे हैं। इनमें खुजली, फोड़े-फुंसी, दाने, एलर्जी और फंगल इंफेक्शन की समस्या ज्यादा सामने आ रही है। इलाज के साथ-साथ डाक्टर मरीजों को जरूरी सावधानी बरतने के लिए सचेत कर रहे हैं। जिला अस्पताल की ही बात करें तो प्रतिदिन विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त एक हजार से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिनमें से त्वचा रोगियों की ही संख्या लगभग 25 से 30 फीसद तक है। डॉक्टरों की मानें तो यदि मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो मरीजों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। सीएमएस डा. बीपी अग्रवाल ने बताया कि फंगल इन्फेक्शन के उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद हैं।...