गौरीगंज, सितम्बर 24 -- अमेठी। भीषण गर्मी और उमस के बीच हो रही अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। हालात यह हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही नगरीय क्षेत्रों में भी लगातार कटौती जारी है। सुबह से लेकर देर रात तक चल रही कटौती के चलते लोग बेहाल हैं। वहीं नवरात्र पर्व पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के शासन के फरमान का भी कोई असर नहीं नहीं दिख रहा है। बीते एक सप्ताह हो रही तेज धूप से गर्मी व उमस बढ़ गई है। ऐसे में बिजली की कटौती परेशानी का सबब बनी है। ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति दिनभर में महज आठ से दस घंटे ही हो पा रही है। वहीं, शहरी क्षेत्रों में भी उपभोक्ताओं को हर दो से तीन घंटे के अंतराल पर कटौती झेलनी पड़ रही है। रात में अचानक बिजली गुल हो जाने से छोटे बच्चों और बुजुर्गों की परेशानी और बढ़ जाती है। उमस भरे मौसम में लोग न तो चैन...