गौरीगंज, सितम्बर 6 -- मुसाफिरखाना। राजकीय यूनानी चिकित्सालय मरीजों के लिए इन दिनों परेशानी का सबब बना हुआ है। यह अस्पताल रेलवे स्टेशन के सामने सड़क किनारे बने मकानों के पीछे स्थित है, लेकिन वहां तक पहुंचने का रास्ता बेहद खराब हो चुका है। अस्पताल तक जाने के लिए दयानंद गली से होकर तालाब किनारे बने अस्थायी मार्ग का उपयोग करना पड़ता है। फिलहाल यह पूरा रास्ता तालाब के गंदे पानी से जलमग्न है। गंदे पानी में जलकुंभी फैल जाने से हालात और बिगड़ गए हैं। मरीजों और उनके परिजनों को इलाज के लिए मजबूरन इसी पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने पक्के मार्ग के निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...