गौरीगंज, नवम्बर 10 -- अमेठी। सोमवार को जिले के रामनगर स्थित श्री रणवीर इंटर कालेज के खेल के मैदान में तीन दिवसीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता 'खेलो अमेठी' का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह व प्रदेश की पूर्व मंत्री डॉ. अमीता सिंह द्वारा किया गया। दोनों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर व गुब्बारे छोड़कर खेल प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह के जन्मदिवस 12 नवंबर के उपलक्ष्य में राजर्षि रणंजय सिंह जन कल्याण समिति द्वारा खेलो अमेठी के नाम से तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जो सोमवार से शुरू होकर बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न होगी। प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर व 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के साथ ही गोला फेंक व 800 मीटर महिला वर्ग की दौड़ की फाइनल प्रतिस...