गौरीगंज, मई 16 -- अमेठी, संवाददाता। विकास खंड के उमापुर गानापट्टी ग्राम पंचायत के पूरे प्रेम गांव के पास खेतों में फूंके गए पुआल की लपटों से एक कमरा व बाग जलकर राख हो गया। शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने अपने खेत में गेहूं की पुआल को जलाया था। तेज हवा के चलते आग पूरे प्रेम गांव निवासी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी के खेत के समीप बने छोटे से कमरे तक पहुंच गया। आग की चपेट में आने से उनके कमरे में रखा हुआ गेहूं का भूसा, अनाज और अन्य सामान भी जल गए। पास ही खेत में लगाया हुआ बगीचा भी आग की भेंट चढ़ गया। वहीं गांव के ही धर्मेन्द्र तिवारी की ट्यूबवेल का कमरा और आम की बाग भी आग की चपेट में आ गया। एक घंटे विलम्ब से पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाई। वहीं भेटुआ संवाद के अनुसार सरायखेमा के पूरे बेनी माधव गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों ...