गौरीगंज, मई 7 -- संग्रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के पूरे जमादार मजरे अमटाही निवासी संजय कुमार मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 22 मार्च की सुबह वह अपने खेत में खड़े बबूल के पेड़ को काट रहा था। उनके खेत की पैमाइस लेखपाल ने की थी। आरोप है कि गांव के ही रियांश व पंकज पुत्र रामगोपाल व उनकी मां जगपती ने पेड़ काटने से मना करते हुए लाठी डंडों से हमला बोल दिया। गुहार लगाने पर लोग दौड़े तो विपक्षी धमकी देते हुए भाग गए। इस संबंध में एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...