गौरीगंज, जनवरी 31 -- भादर। देश के कोने-कोने से सड़क मार्ग से अपने निजी वाहनों और बसों द्वारा प्रयागराज महाकुंभ स्नान से वापस अयोध्या के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान दर्द छलक पड़ा। श्रद्धालुओं ने महिलाओं को खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होने और होटल ढाबे पर चाय पानी के लिए अधिक कीमत चुकाने की बात कही। रामगंज बाजार में जाम में फंसे वैशाली बिहार निवासी पवन कुमार झा ने बताया कि प्रयागराज पहुंचने के बाद महाकुंभ स्नान करने के लिए 15 किलोमीटर पैदल चलने से परेशानी हुई। हालांकि हर स्थान पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे। कोई कठिनाई नहीं हुई। स्नान के बाद प्रयागराज में 3 घंटे जाम में फंसे रहे। रास्ते में खुले में शौच के लिए जाना पड़ा। पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी निरमल मंडल ने बताया कि रास्ते में होटल और ढाबों पर चाय पानी के लिए...