गौरीगंज, मई 31 -- शुकुल बाजार। शनिवार को कस्बे में श्री श्याम परिवार के तत्वावधान में खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में उमड़े श्रद्धालुओं ने पूरे मार्ग को भक्ति, उल्लास और जयकारों से भर दिया। शोभायात्रा की शुरुआत कटरा चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर में विधिवत निशान पूजन के साथ हुई। वहां से यात्रा सुबेहा रोड, गायत्री नगर, हनुमान मंदिर होते हुए शिव पार्वती धर्मशाला मंदिर तक पहुंची। श्रद्धालु हाथों में निशान लिए, अबीर-गुलाल उड़ाते हुए भजन-संगीत पर झूमते चल रहे थे। शोभायात्रा में सबसे आगे बैंड बाजा और घोड़ा दल चल रहा था। जबकि बीच में श्याम बाबा की सुंदर झांकी बग्घी पर सजाई गई थी। खाटू श्याम के दर्शन के लिए रास्ते भर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। राजेंद्र बाजपेई, महे...