प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 9 -- प्रतापगढ़। खेल स्टेडियम में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को भदोही और अमेठी डीसीए के बीच मैच हुआ। भदोही की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 300 रन बनाए। आदित्य ने 59, नितेश ने 40 और शुभम ने 49 की पारी खेली। अमेठी की ओर से विनायक ने 4, अंश और अतुल ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में अमेठी की टीम 10 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आकाश ने 49 और शुभम ने 35 रन बनाए। मैच जीतने के साथ भदोही की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...