गौरीगंज, जून 14 -- जगदीशपुर। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के गाईमऊ निवासी सायमा बानो पत्नी मो. सलमान ने न्यायालय सिविल जज सुलतानपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसके पिता शाहिद अली का देहांत 20 अक्तूबर 2000 को हो गया था। पिता की मृत्यु के एक साल बाद उसकी मां ने उसके चाचा सनाउल्ला से निकाह कर लिया। जिससे उन्हें एक पुत्र व तीन पुत्री हैं। आरोप है उसके चाचा ने पिता के नाम दर्ज भूमि को फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के सहारे अपने नाम करवा लिया। जिससे जो भूमि उसे वरासतन मिलनी थी वह उसे नहीं मिल रही है। मामले में न्यायालय के आदेश पर जगदीशपुर पुलिस ने आरोपी सनाउल्ला के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्जकर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...