गौरीगंज, जून 28 -- अमेठी, संवाददाता। सरकारी कोटे के गेहूं की बोरियों में मिट्टी और नमक पाए जाने की शिकायत के मामले में डीएम ने जगदीशपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जलालपुर तिवारी के कोटे की स्वयं जांच कर दोषियों पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विपणन निरीक्षक ने जगदीशपुर थाने पर तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। जुलाई माह के नि:शुल्क राशन वितरण के दौरान दरपीपुर, ठेंगहा, तारापुर, सोनारी कनू में कोटे की दुकान पर आई गेहूं की बोरियों में नमक व मिट्टी की मात्रा पाई गई थी। वहीं बीते मंगलवार को जलालपुर तिवारी गांव में भी गेहूं में नमक व मिट्टी मिलने की बात सामने आई थी। जिसके बाद गुरुवार को डीएम संजय चौहान ने अधिकारियों के साथ जलालपुर तिवारी गांव की कोटे की दुकान का निरीक्षण किया था। जिसमें प...