गौरीगंज, अगस्त 27 -- संग्रामपुर, संवाददाता। ग्राम प्रधान की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने विकास खंड की ग्राम पंचायत महसौ की कोटे की दुकान का निरीक्षण किया तो दुकान पर स्टॉक में 41.2 कुंतल राशन कम पाया गया। जिसके बाद डीएम की अनुमति पर पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। अमेठी तहसील के पूर्ति निरीक्षक शुभम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम प्रधान महसौ सहित अन्य ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार राम बहादुर शुक्ल के विरुद्ध राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की थी। जिसके क्रम में उन्होंने पूर्ति लिपिक अनिल कुमार के साथ 20 अगस्त को कोटे की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन किया गया तो गोदाम में 15.05 कुंतल गेहूं व 26.14 कुंत...