गौरीगंज, जुलाई 15 -- अमेठी। मंगलवार को कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचकर डीएसओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें लाभांस बढ़ाने, कोटेदारों का शोषण रोकने व एमडीएम और आंगनबाड़ी के राशन पर भी कमीशन दिए जाने की मांग की गई है। डीएसओ को दिए गए ज्ञापन में कोटेदार संघ ने कहा कि शिकायत पर कई विभागों से जांच कराने पर शोषण बढ़ता है। इसलिए एक विभाग से ही जांच कराई जाए। वर्तमान में कोटेदारों को खाद्यान्न पर 90 रुपए व चीनी पर 70 रुपए प्रति कुंतल का कमीशन मिलता है। जबकि हरियाणा, गोवा व दिल्ली जैसे प्रदेशों में 200 रुपए प्रति कुंतल का लाभांस दिया जाता है। वहीं गुजरात में 20 हजार रुपए आय की मिनिमम गारंटी दी जाती है। संघ ने यूपी के कोटेदारों को भी अन्य प्रदेशों की भांति लाभांस दिए जाने की मांग की। इसके साथ ह...