अमेठी, सितम्बर 16 -- अमेठी वासियों का 45 साल पुराना सपना पूरा हो गया। मंगलवार को तिलोई में बने मेडिकल कॉलेज को 50 सीटों के लिए मान्यता मिल गई। इस मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। शेष बची 50 सीटों के लिए भी जिम्मेदारों की कोशिश शुरू कर दी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रयासों से तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 2020 में तिलोई में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को मंजूरी दी थी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के लिए जिला मुख्यालय पर निर्माण हेतु भूमि की तलाश की गई थी। लेकिन राजनीतिक रार के चलते मेडिकल कॉलेज को तिलोई के गोबरे गांव शिफ्ट कर दिया गया। यहां पर 6.5 हेक्टेयर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का 3 जनवरी 2022 को जगदीशपुर में एक जनसभा करने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया था। मेडिकल कॉलेज ...