संवाददाता, दिसम्बर 17 -- आईपीएल 2026 की नीलामी में अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक निवासी युवा बाएं हाथ के स्पिनर प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। 30 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई बोली रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची और प्रशांत आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे 'अनकैप्ड' (अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले) खिलाड़ी बन गए। प्रशांत के चेन्नई सुप किंग्स में चुने जाने के बाद से उनके घर और परिवार में खुशी का माहौल है। अमेठी स्थित उनके परिवार ने नीलामी के बाद जमकर जश्न मनाया। प्रशांत वीर की प्राथमिक शिक्षा अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक के भारद्वाज एकेडमी एवं केपीएस स्कूल में हुई है। अमेठी निवासी प्रशांत के पिता रामेंद्र शिक्षामित्र हैं। प्रशांत की माता अंजना गृहणी हैं। कम उम्र से ही प्रशांत...