गौरीगंज, मई 22 -- शुकुलबाजार। ब्लॉक मुख्यालय में गुरुवार को केयर टेकर समूह की महिलाओं व ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अंजली सरोज ने की, जबकि तकनीकी दिशा-निर्देश एडीओ पंचायत अशोक कुमार ने दिए। बैठक में सामुदायिक शौचालय, फैमिली आईडी, एसएलडब्लू, पोषण अभियान, स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा की समीक्षा की गई। बीडीओ ने सचिवों को योजनाओं की निगरानी और समय से फीडिंग सुनिश्चित करने को कहा। एडीओ अशोक कुमार ने सामुदायिक शौचालयों की सफाई व संचालन पर विशेष ध्यान देने को कहा। वही महिलाओं ने समस्याएं रखीं, जिन्हें हल करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। बैठक में पंचायत सचिव सुरेश मिश्र,अमित कुशवाहा सूरज पटेल,नीरज,रवि यादव,कामिनी गिरि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...