गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- अमेठी/शुकुल बाजार। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शुकुल बाजार में पढ़ने वाली कुछ छात्राएं सोमवार को कोतवाली पहुंच गई। वहां पर छात्राओं ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया और दो शिक्षिकाओं पर उत्पीड़न करने तथा पढ़ाई लिखाई बाधित करने का आरोप लगाया। मामले में बीएसए ने दोनों आरोपी शिक्षिकाओं को विद्यालय से स्थानांतरित कर जांच के निर्देश दिए हैं। छात्रा नंदनी सरोज, अंशी शुक्ला, शिवानी, रोशनी साहू आर्या आदि में थाने पहुंचकर कहा कि विद्यालय की शिक्षिका अर्चना व रंजना देवी हमें व हमारी सहपाठी छात्राओं का उत्पीड़न करती हैं। विद्यालय की अन्य बच्चियों को उकसाकर गाली गलौज व मारपीट करवाती हैं और पढ़ाई में बाधा उत्पन्न कर रही हैं। छात्राओं ने बताया कि अर्चना व शिक्षिका रंजना की विद्यालय की प्रिंसिपल से खींचतान चल रही है। ...