गौरीगंज, सितम्बर 13 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय डाक बंगले में केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति की महत्वपूर्ण बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रशासनिक अधिकारियों ने दुर्गा पूजा महोत्सव को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर सम्भव सहयोग करने का संकल्प दोहराया। बैठक में पुलिस विभाग, विद्युत विभाग के जेई, खंड विकास अधिकारी सहित क्षेत्र की सभी दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में पंडालों की सुरक्षा, बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन व स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की गई। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव आस्था का प्रतीक है और इसे परंपरागत रूप में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस मौके पर सुरेश अग्रहरि, राहुल कौशल, संतोष ...