गौरीगंज, जनवरी 29 -- अमेठी। सीडीओ सूरज पटेल ने मंगलवार को ग्राम पंचायत ताला में संचालित कार्यालय उपकृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी तथा जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण केंद्र के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि कृषि विभाग की योजनाओं से पात्र लाभार्थी लाभान्वित होते रहें। कार्यालय कक्ष में अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से न होने पर तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी में साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...