गौरीगंज, दिसम्बर 18 -- शुकुल बाजार, संवाददाता। क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक जनसुरक्षा के लिए खुली चुनौती बन चुका है। सात दिनों में 67 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया है। मामले को संज्ञान लेते हुए डीएम ने कार्ययोजना बनाकर जिले भर में आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। बुधवार को भी आवारा कुत्तों ने चार लोगों को घायल कर दिया। जिसमें पूरे धरमदास निवासी राजकुमार (38) मांझगाव निवासी नायरा बानों (20) पूरे इमाम अली निवासी सुनील (17) इंदरिया गांव निवासी रोहन (2) को सीएचसी पर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत है। आवारा कुत्ते झुंड बनाकर सड़कों पर घूम रहे हैं और बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। स्थानीय जिम्मेदार ऐसी घटनाओं को लेकर पूरी तरह उदासीन हैं। पशु प...