गौरीगंज, अगस्त 30 -- जामो। मयास से नंदमहर जाने वाली सड़क दुर्दशाग्रस्त हो गई है। तीन किलोमीटर लंबी यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर भरे गंदे पानी में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। गांव के बीच सड़क की हालत और भी खराब हो गई है। सड़क पर दलदल बन गया है। प्रधान प्रतिनिधि मयास ने बताया कि इस समस्या के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अभियंता को अवगत भी कराया गया। लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिससे आवागमन की समस्या गंभीर बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...