गौरीगंज, फरवरी 20 -- अमेठी। गुरुवार को विधानसभा में प्रस्तुत योगी सरकार के बजट को लेकर अलग-अलग नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रियायें दी हैं। सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों ने जहां बजट को दूरगामी बताया वहीं विपक्ष के नेताओं ने इसे जनविरोधी करार दिया है। बजट पूर्वांचल के विकास का नया अध्याय लिखेगा। गंगा एक्सप्रेस-वे का मेरठ से हरिद्वार तक विस्तार किया जा रहा है। इससे पूर्वांचल के लोगों के लिए हरिद्वार पहुंचना आसान होगा। सर्व समाज के हितैषी और विकासोन्मुख उत्तर प्रदेश के लिए ऐसे बजट का मैं अभिनंदन करता हूं। सीएम योगी और पूरी कैबिनेट को बधाई देता हूं। विजय विक्रम सिंह सदस्य पूर्वांचल एक्सप्रेस बोर्ड बजट के नाम पर सरकार ने धोखाधड़ी की है। हर वर्ग को छला गया है। कहीं से कुछ भी नया नहीं है। अमेठी जिले के लिए तो कुछ भी बजट में नहीं दिया गया है। छल प्रपंच क...