गौरीगंज, सितम्बर 24 -- संग्रामपुर। ब्लाक मुख्यालय संग्रामपुर में लगभग एक दशक पूर्व किसानों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए विलेज हाट का निर्माण लाखों की लागत से कराया गया था। लेकिन विभागीय हस्तांतरण न होने से विलेज हाट बदहाल पड़ा है। किसानों को सरकार की इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई बार क्षेत्र के किसानों ने अधिकारियों से विलेज हाट संचालित कराए जाने की मांग की। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...