गौरीगंज, सितम्बर 8 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और दलित उत्पीड़न अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार आरोपी कदीरुल ने उनकी बेटी को मोबाइल देकर उससे दोस्ती की थी। बीते 5 सितंबर की रात करीब 10 बजे कदीरुल ने फोन कर लड़की को घर के बाहर बुलाया और धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो उसके भाई को जान से मार देगा। धमकी से डरकर लड़की शौच का बहाना बनाकर घर से बाहर गई। बाहर मिलने पर आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने लड़की को धमकी दी कि जब भी वह बुलाए उसे आना होगा। अगर इस बारे में उसने किसी को बताया तो वह ...