गौरीगंज, अगस्त 10 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री बीते 6 अगस्त को सुबह आठ बजे दुर्गन भवानी मंदिर पर दर्शन करने के लिए गई थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। जब उसके मोबाइल को देखा गया तो पता चला कि वह चार मोबाइल नंबरों पर बात करती थी। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...