गौरीगंज, दिसम्बर 2 -- अमेठी। ईंट भट्ठा मालिक द्वारा सरसों के भूसे की सप्लाई का पैसा न देने और किराए पर ली गई थार गाड़ी वापस न लौटाने के मामले में भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी भट्ठा मालिक के विरुद्ध अपराधिक विश्वासघात का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की है। जामो थाना क्षेत्र के पूरे कंडी रिसाल सिंह ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर के यहां प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के नारा अढ़नपुर स्थित शारदा ईंट भट्टा पर सरसों का भूसा सप्लाई करता था। वहीं अपने लड़के कुंवर अजय सिंह के नाम पर पंजीकृत थार गाड़ी उसने भट्टा मालिक अखिलेश सिंह को मासिक किराया और गाड़ी की किश्त अदा करने की शर्त पर दिया था। आरोप है कि भट्ठा मालिक ने भूसे की सप्लाई का ढाई लाख रुपया नहीं दिया। एसपी से शिकायत करने पर थान...