गौरीगंज, सितम्बर 19 -- अमेठी। बीते गुरुवार की शाम कोतवाली क्षेत्र मुंशीगंज के चौबेपुर में गुटखे का पैसा मांगने पर दबंगों ने किराना दुकानदार से मारपीट करते हुए उस पर फायरिंग कर दिया था। मामले में चार नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को घटना में शामिल दो आरोपियों को दो तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया। फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। बीते गुरुवार की शाम करीब सवा छह बजे चौबेपुर निवासी राजेन्द्र अग्रहरि परिवार सहित अपने घर पर बैठे थे। तभी वहां पहुंचे पड़री निवासी सौरभ उर्फ नीलू यादव ने उनकी दुकान से गुटखा मांगा। गुटखा देने के बाद जब उन्होंने पैसे मांगे तो सौरभ ने गो...