गौरीगंज, नवम्बर 10 -- संग्रामपुर। बीते रविवार की रात विशेषरगंज बाजार में किराना की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर कस्बा वासियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह बिजली की शार्ट सर्किट बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशेषरगंज बाजार में किठावर मार्ग पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा विशेषरगंज के सामने घनश्याम कसौधन की किराना की दुकान है। बीते रविवार की देर रात दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगी देख पड़ोसियों ने दुकानदार को सूचना दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दुकानदार ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दुकान के शटर का ताला न खुलने पर जेसीबी की सहायता से शटर उठाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद...