गौरीगंज, सितम्बर 24 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय राजकीय पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर विकसित भारत प्रतियोगिता एवं नशा उन्मूलन विषय पर आधारित व्याख्यान व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ब्रजेश सिंह ने की। उन्होंने कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य नॉट मी बट यू हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है और सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। व्याख्यान के दौरान डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने छात्रों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि नशा व्यक्ति ही नहीं, परिवार और समाज के लिए भी विनाशकारी है। भाषण प्रतियोगिता में नाजिया बानो बीए तृतीय वर्ष प्रथम, मधु विश्वकर्मा बीएससी प्रथम वर्ष द्वितीय और दीप शिखा यादव बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...