गौरीगंज, अगस्त 2 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कला संकाय में सत्र 2025-26 के दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम एक अगस्त से सात अगस्त तक चलेगा। जिसका उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालयी जीवन, नई शिक्षा नीति 2020 तथा शैक्षणिक-सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराना है। कार्यक्रम के पहले दिन विद्यार्थियों का महाविद्यालय परिसर से औपचारिक परिचय कराया गया तथा कक्षाओं के नियमित संचालन, समय-सारणी और अनुशासन संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। दीक्षा आरंभ सप्ताह के आगामी दिनों में विभिन्न विषयक व्याख्यान, कार्यशालाएं एवं संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिससे विद्यार्थियों का बहुआयामी विकास सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...