गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- अमेठी। ऑनलाइन उपस्थिति तथा सचिवों से लिए जा रहे गैर विभागीय कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने सोमवार को जिले के सभी ब्लाक कार्यालयों पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन किया। बांह पर काली पट्टी बांधकर पंचायत सचिवों ने सरकार के आदेश का विरोध जताया। सोमवार को ब्लॉक परिसर अमेठी में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने कहा कि उनका यह विरोध प्रदर्शन एक दिसम्बर से चार दिसम्बर तक चलता रहेगा। उसके बाद 5 दिसंबर को धरना देंगे। सभी सचिव सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट हो जाएंगे। 10 दिसंबर को सभी सचिव अपने निजी वाहन का प्रयोग नहीं करेंगे। यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो 15 दिसंबर को वह लोग अपना डोंगल ब्लॉक पर जमा कर देंगे। संग्रामपुर संवाद के अनुसार विकासखंड कार्यालय प...