गौरीगंज, मई 6 -- संग्रामपुर। सोमवार को मां कालिकन धाम में दर्शन करने गई महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। स्थानीय निवासी अनीता गुप्ता के मुताबिक वह सुबह आठ बजे दर्शन करने पहुंची थी। मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय पीछे से एक युवक ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली और जब तक वह संभलती आरोपी भाग निकला। महिला ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं कालिकन धाम के पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा लंबे समय से खराब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...