गौरीगंज, जून 21 -- गौरीगंज। कार की मांग को लेकर पति सहित ससुरालीजनों ने विवाहिता की न केवल पिटाई की, बल्कि घर से भी निकाल दिया। परेशान पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पीड़िता के पति सहित आठ आरोपियों के विरुद्ध मारपीट व दहेज उत्पीड़न का केस दर्जकर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे इच्छाराम मजरे अफोइया निवासी स्व. कमलेश नारायण शुक्ला की पुत्री सीमा ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 24 फरवरी 2012 को उसकी शादी गौरीगंज के ही बेलौरन का पुरवा मजरे आनापुर निवासी धीरेन्द्र कुमार मिश्र के साथ हुई थी। शादी में पिता ने दो लाख नगद सहित अन्य सामान गहने, बर्तन, फर्नीचर आदि दिए थे। शादी के बाद जब वह ससुराल गई तो उसके पति के साथ ही ससुर भारत मिश्र, सास देवमती, देवर अंकित मिश्र, ननद पिंकी, प्रज्ञा व ममता तथा ...