गौरीगंज, अप्रैल 23 -- शुकुल बाजार। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बुधवार की दोपहर कार की टक्कर से दिल्ली से बलिया जा रहे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा की एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह हादसा बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के समीपवर्ती बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 51 के पास हुआ। जहां पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान रामनारायण वर्मा पुत्र परशुराम वर्मा और उनकी पत्नी शोभा देवी निवासी रामपुर टेटेरही, जिला बलिया के रूप में हुई। हादसे की सूचना पर यूपीडा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची...