गौरीगंज, नवम्बर 2 -- गौरीगंज। नगर पालिका क्षेत्र गौरीगंज के मुसाफिरखाना रोड पर राजगढ़ के पास शनिवार की रात कार ने सामने जा रही बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी बाइक से जा टकराई। घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि गंभीर हालत में दो युवकों का इलाज एम्स रायबरेली में चल रहा है। एक मृतक का पोस्टमार्टम गौरीगंज में हुआ। जबकि दूसरे युवक का पोस्टमार्टम रायबरेली में कराया जा रहा है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के विशुनदासपुर निवासी 28 वर्षीय उदय गुप्ता पुत्र हरीराम गुप्ता गौरीगंज कस्बे में केनरा बैंक के सामने किराने की दुकान चलाता था। शनिवार की रात दुकान बंद कर वह बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही वह राजगढ़ गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक कार ने उसकी बाइक ...