गौरीगंज, जून 14 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। शुक्रवार की अपरान्ह डीएम संजय चौहान व डीएफओ रणवीर मिश्रा ने संयुक्त रूप से कादूनाला वेटलैंड, कोहइया नाले के जर्जर पुल और कादूनाला पौधशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वेटलैंड और पौधशाला के प्रबंधन की समीक्षा करने के साथ ही मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। कादूनाला वेटलैंड का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने वेटलैंड के साथ ही वन क्षेत्र में कादूनाला- थौरी मार्ग पर स्थित कोहइया नाले पर स्थित जर्जर पुल को भी देखा। यह पुल काफी समय से जर्जर स्थिति में है और इसके पुनर्निर्माण की मंजूरी शासन से पहले ही मिल चुकी है। हालांकि, निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था। क्योंकि वैकल्पिक संपर्क मार्ग की जमीन वन विभाग क्षेत्र में आती है और इसके लिए एनओसी नहीं मिल पा रही थी। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान...