गौरीगंज, नवम्बर 8 -- अमेठी। पशुपालन विभाग के खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) वैक्सिनेशन अभियान की सच्चाई अब सवालों के घेरे में है। विभागीय रिकॉर्ड में जुलाई से सितंबर तक जिले भर में टीकाकरण पूरा बता रहा है। लेकिन कई गांवों के पशुपालकों का कहना है कि उनके यहां कोई टीम पहुंची ही नहीं। गौरीगंज ब्लॉक के पंडरी निवासी अनूप शुक्ल ने बताया कि उनके गांव में कोई भी टीका लगाने नहीं आया। भगुवापुर निवासी संजय तिवारी बोले कि न कोई टीम आई और न ही पशु अस्पताल में टीका मिलता है। मेदन मवई के प्रधान प्रतिनिधि तीरथ मटियारी ने कहा कि गांव में किसी पशु को टीका नहीं लगा। वहीं पंडरी के प्रधान अश्वनी पांडे ने बताया कि उनके गांव में एक दिन के लिए वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया था। शाहगढ़ के बहोरखा निवासी विजय यादव, भादर के शचीन्द्र पांडे और भेटुआ के अनुज तिवारी ने भी टीकाकरण ...