गौरीगंज, जुलाई 12 -- अमेठी। कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर डीजे संचालकों की जांच कराने का निर्णय लिया है। यात्रा के दौरान डीजे पर मानक से अधिक ध्वनि तीव्रता और आपत्तिजनक या भड़काऊ गीत बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। जिले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं। जिले के रायबरेली-सुलतानपुर मार्ग, लखनऊ-सुलतानपुर मार्ग, अयोध्या मार्ग, गौरीगंज-अमेठी मार्ग, प्रतापगढ़-सुलतानपुर मार्ग, मोहनगंज आदि क्षेत्रों से बड़ संख्या में कांवड़िये गुजरते हैं। इस दौरान डीजे भी बजाए जाते हैं। कई बार डीजे की तेज आवाज और भावनाओं को आहत करने वाले गीत भी बजते हैं। जिससे क्षेत्र का आपसी सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी रह...